sms

कितना ही अपनापन दिखाओ, लेकिन याद रखना एक बात,
देर से ही सही लेकिन लोग बदल ही जाते हैं!

sms

बुरा वक़्त तो आज न कल गुज़र ही जायेगा!
बस वही नहीं गुज़रते जिसकी वजह से बुरा वक़्त आता है!

sms

अगर मेरे अलफ़ाज़ खूबसूरत लगते हैं तो सोचिए,
जिन्हें सोचकर लिखते हैं वो कितने खूबसूरत होंगे!

sms

यह पूछना था कि...
दीपावली में दीपक तो जला सकते है ना?
उसकी गर्मी से कहीं अंटार्कटिका की बर्फ तो नही पिघल जाएगी?

sms

रिश्वत अकेली नहीं आती है,
देने वाले की बद्दुआ, मजबूरियाँ, क्रोध व तनाव भी नोटों से लिपटा होता है!

sms

कर लेना चाहिए कभी-कभी दिल को भी सेनीटाइज़ साहब...
क्योंकि नफरत के वायरस यहीं से जन्म लेते हैं।

sms

पहला पयार बचपन की चोट की तरह होता है, जिसके निशान जिन्दगी भर रह जाते हैं!

sms

इश्क़ अगर ख़ाक न कर दे...
तो ख़ाक इश्क़ हुआ!

sms

तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे,
ज़िंदा है तू, ज़िन्दगी की नाक में दम कर दे!

sms

ये पैसा है जनाब, बहुत क़ीमती होता है!
जब तक आप के पास होता है, तब तक "अपनों" को साथ रखता है!