sms

समय की मांग है अपने बच्चों से दोस्ती कर लो, इससे पहले कि बुरे लोग उन से दोस्ती कर लें।

sms

प्यारा सा शब्द था 'पॉजिटिव',
इसकी भी दुर्गति हो गयी!

sms

एक मास्क से उनका क्या होगा,
जिनके कई चेहरे हैं।

sms

पूरी दुनिया जहाँ कोरोना के डर से कुछ नहीं कर रही और हर संभव कदम उठा रहे हैं!
अपने देश वाले साल में 3-3 बार दिवाली मना रहे हैं!

sms

कोरोना कुछ करे ना करे!
हर महीने के अंत में ये सोचने पर ज़रूर मजबूर कर देता है कि...

सैलरी आएगी या नौकरी जाएगी!

sms

इस कदर बँट गए हैं ज़माने में सभी;
अगर खुदा भी आकर कहे "मैं भगवान हूँ" तो लोग पूछेंगे किसके?

sms

हर साल त्यौहार में छुट्टियां होती हैं!
इस साल छुट्टियां में त्यौहार हैं!

sms

जिस देश में घर वाले मर्ज़ी से बाल नहीं करवाने देते...
वहाँ मर्ज़ी से "शादी" क्या करने देंगे!

sms

जिस देश में लोग थूक लगाकर नोट गिनते हों और फूंक मार कर लिफाफा खोलते हों...
उस देश में कोरोना को खत्म करना मुश्किल है!

sms

जहाँ तक हो सके मोहब्बत से तुम दूर ही रहना;
ये वो दीमक है जो सारी जवानी चाट जाती है!