sms

आसान तो कुछ भी नहीं इस दुनिया में;
एक साँस लेने के लिए भी पहली साँस छोड़नी पड़ती है!

sms

इस बार ठंड बड़ी गजब की पड़ेगी,
क्योंकि पैसे की गर्मी सबकी निकल गयी है।

sms

जब क़िस्मत बदलती है तो ग़ैरों से ज़्यादा अपने जलते हैं!

sms

ऐसा लग रहा है कि कोरोना खत्म होते ही...
सब्ज़ी बेचने वाले, "यूरोप टूर"
किराना वाले, "वर्ल्ड टूर"
और बाकी व्यापारी लोग "चार धाम" यात्रा पर जायेंगे!

sms

जो खुश हुए वो अपने नहीं थे और जो अपने थे वो कभी खुश ही नहीं हुए!

sms

समय-समय पर एक-आध पोस्ट करते रहें...
उसे ही आपका कोरोना नेगेटिव सर्टिफ़िकेट माना जाएगा!

sms

बहुत सी गलतियां हुई ज़िंदगी में लेकिन जो गलतियां लोगों को पहचानने में हुई उनका नुकसान सबसे ज़्यादा है!

sms

गजब का वायरस है!
पहले ही क्या कम थी दूरियां लोगों के बीच जो इसने और बढ़ा दी!

sms

कोई सेलिब्रिटी पॉजिटिव हुआ तो दुःख जता रहे हैं और कोई पडोसी पॉजिटिव हुआ तो उससे घृणा कर रहे हैं!
देश में लाखों को संक्रमण हुआ है, प्रार्थना करनी है तो सभी के लिए करें!
अच्छे-बुरे वक़्त में सेलिब्रिटी काम नहीं आएगा, आस-पड़ोस वाले ही काम आएंगे!

sms

लगभग 50 लाख ज्योतिषी हैं भारत में लेकिन किसी ने नहीं बताया कि...
कोरोना फैलने वाला है!
कसम से अब तो हर चीज़ से विश्वास ही उठ गया है!