मुस्कराते रहो क्योंकि तुम्हारे उदास रहने से...
किसी को घंटा फर्क नही पड़ता!
उधार भी गज़ब चीज़ है,
पहले लेने वाला गिड़गिड़ाता है और बाद में देने वाला!
जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है,
या तो वो फ़कीर है या नशे में है!
पहले 20 रुपये की लैदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे!
अब बॉल तो अकेले ले सकते हैं लेकिन 11 दोस्त इकट्ठे नहीं होते!
ताकत आवाज़ में नहीं अपने विचारों में रखिये कयोंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं!
मेरी तो आदत थी रिश्तों में, दूध-शक्कर की तरह घुल मिल जाने की;
पर मुझे तो याद ही नहीं रहा कि ज़माना तो शुगर फ़्री हो गया है!
मौसम बहुत सर्द है,
ऐ दिल, चलो कुछ ख्वाइशों को जलाया जाए!
ज़िन्दगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने और सामने सब स्वीट हैं!
आज अचानक उसे मेरी याद आयी है
लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है!
मुर्गे से पूछा गया तुम्हें लोग जीने क्यों नहीं देते काट देते हैं।
मुर्गे ने कहा लोगों को जगाने वालों का यही हश्र होता है।



