sms

मुस्कराते रहो क्योंकि तुम्हारे उदास रहने से...
किसी को घंटा फर्क नही पड़ता!

sms

उधार भी गज़ब चीज़ है,
पहले लेने वाला गिड़गिड़ाता है और बाद में देने वाला!

sms

जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है,
या तो वो फ़कीर है या नशे में है!

sms

पहले 20 रुपये की लैदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे!
अब बॉल तो अकेले ले सकते हैं लेकिन 11 दोस्त इकट्ठे नहीं होते!

sms

ताकत आवाज़ में नहीं अपने विचारों में रखिये कयोंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं!

sms

मेरी तो आदत थी रिश्तों में, दूध-शक्कर की तरह घुल मिल जाने की;
पर मुझे तो याद ही नहीं रहा कि ज़माना तो शुगर फ़्री हो गया है!

sms

मौसम बहुत सर्द है,
ऐ दिल, चलो कुछ ख्वाइशों को जलाया जाए!

sms

ज़िन्दगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने और सामने सब स्वीट हैं!

sms

आज अचानक उसे मेरी याद आयी है
लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है!

sms

मुर्गे से पूछा गया तुम्हें लोग जीने क्यों नहीं देते काट देते हैं।
मुर्गे ने कहा लोगों को जगाने वालों का यही हश्र होता है।

End of content

No more pages to load

Next page