मोदी जी की तरह, भारतीय सेना को भी एक बार बिना बताए पाकिस्तान हो आना चाहिए।
कितना इको फ्रेंडली रिलेशन है भारत और पाकिस्तान के बीच,
हमारे पीएम बिना बताये उनके यहाँ पहुच जाते हैं और उनके आतंकी बिना बताये हमारे यहाँ।
गज़ब का देश है मेरा, जहाँ मौत सामने है ये जानते हुए भी लोग फ़ौज की नौकरी नहीं छोड़ते...
और कुछ लोग अखबार पढ़कर, देश छोड़ने की बात करते हैं।
देश की रक्षा करते हुए पठानकोट में शहीद हुए फौजी भाइयों को शत शत नमन!
'लहु देकर तिरंगे की, बुलंदी को सवाँरा है, फ़रिश्ते हो तुम वतन के तुम्हें सजदा हमारा है'
~जय हिन्द
माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं:
एक तो लड़का खाते पीते घर का हो
दूसरे वो पीता-खाता ना हो...
भला ये क्या बात हुई?
कायदे से देखा जाये तो दुनिया में कोई भी इंसान शाकाहारी नहीं है, क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
.
थोड़ा बहुत दिमाग तो हर कोई खाता है।
यूँ तो दुनिया में उदासी की वजह बहुत है पर फ़ोकट में खुश रहने मज़ा ही कुछ और है।
आज तक ये नहीं पता चला कि मेरे अंदर कौन सा नाथूराम है जो मेरी जेब के गाँधी को रोज खतम कर देता है।
दोस्तों से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
कमबख्त हर बात पर कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं।
मैं आज तक नहीं समझ पाया कि लोगों को 'ईश्वर' से शिकायत क्यों रहती है,
उन्होंने हमारे पेट भरने की ज़िम्मेदारी ली है 'पेटियां' भरने की नहीं।



