मोदी जी की तरह, भारतीय सेना को भी एक बार बिना बताए पाकिस्तान हो आना चाहिए।

sms

कितना इको फ्रेंडली रिलेशन है भारत और पाकिस्तान के बीच,
हमारे पीएम बिना बताये उनके यहाँ पहुच जाते हैं और उनके आतंकी बिना बताये हमारे यहाँ।

sms

गज़ब का देश है मेरा, जहाँ मौत सामने है ये जानते हुए भी लोग फ़ौज की नौकरी नहीं छोड़ते...
और कुछ लोग अखबार पढ़कर, देश छोड़ने की बात करते हैं।

sms

देश की रक्षा करते हुए पठानकोट में शहीद हुए फौजी भाइयों को शत शत नमन!
'लहु देकर तिरंगे की, बुलंदी को सवाँरा है, फ़रिश्ते हो तुम वतन के तुम्हें सजदा हमारा है'
~जय हिन्द

sms

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं:
एक तो लड़का खाते पीते घर का हो
दूसरे वो पीता-खाता ना हो...
भला ये क्या बात हुई?

sms

कायदे से देखा जाये तो दुनिया में कोई भी इंसान शाकाहारी नहीं है, क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
.
थोड़ा बहुत दिमाग तो हर कोई खाता है।

sms

यूँ तो दुनिया में उदासी की वजह बहुत है पर फ़ोकट में खुश रहने मज़ा ही कुछ और है।

sms

आज तक ये नहीं पता चला कि मेरे अंदर कौन सा नाथूराम है जो मेरी जेब के गाँधी को रोज खतम कर देता है।

sms

दोस्तों से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
कमबख्त हर बात पर कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं।

sms

मैं आज तक नहीं समझ पाया कि लोगों को 'ईश्वर' से शिकायत क्यों रहती है,
उन्होंने हमारे पेट भरने की ज़िम्मेदारी ली है 'पेटियां' भरने की नहीं।

End of content

No more pages to load

Next page