sms

भारत एक ऐसा देश है जहाँ पेट्रोल दिनों में मापा जाता है कि. मी. में नहीं,
"अरे परसों ही तो भरवाया था, 2 दिन में कैसे खत्म हो गया?"

sms

आज फैमिली को टाइम देने के लिए थोड़ा उनके साथ बैठा तो उनका पहला सवाल था:
"क्या हुआ बेटा, सब ठीक है ना, फ़ोन ख़राब हो गया क्या?"

sms

आज की हकीकत;
पहले दो लोग लडते झगडते थे तो तीसरा छुड़वाने आ जाता था।
आज अगर ऐसा हो तो तीसरा वीडियो बनाने लग जाता है।

आज का ज्ञान:
अहंकार और तोंद अगर न हो तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
दो व्यक्ति आपस में कभी भी गले मिल सकते हैं।

कर्म में अकर्म निष्काम कर्म।
यही योग यही धर्म।

sms

बचपन की नादानियों के बारे में क्या बताएं दोस्तों,
एक बार टीचर ने लड़कियों के बीच बैठाया था और हम उसे सजा समझ रहे थे।

sms

एक रस्सी जिसका एक सिर 'ख्वाहिशों' ने पकड़ रखा है और दूसरा 'औकात' ने - इसी खींचातानी का नाम ज़िन्दगी है।

sms

पूरी ज़िंदगी हम इसी बात को सोच कर गुज़ार देते हैं कि चार लोग क्या कहेंगे,
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं 'राम नाम सत्य है'।

sms

आज का फालतू ज्ञान:
अपनी तारीफ खुद करें क्योंकि बुराई करने के लिए बहुत से हरामखोर बैठे हैं।

sms

सभी रिश्तों में पुरुषों का नाम पहले आता है।
दादा - दादी, नाना - नानी, मामा - मामी, चाचा - चाची, भईया - भाभी, लेकिन सिर्फ एक रिश्ता ऐसा है जिसमे पुरुष बाद में आता है और वो है... माँ - बाप का क्योंकि माँ से बड़ा कोई नहीं।

End of content

No more pages to load

Next page