sms

ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि
कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है!

sms

इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो,
जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट!

sms

शहर की एक बदनाम औरत को कोरोना क्या हुआ;
शहर के बहुत सारे इज़्ज़तदार लोग क्वारंटाइन हो गए!

sms

मोहब्बत की आखिरी क़िस्त जिस्म है,
जिस्म मिल जाये तो मोहब्बत खत्म!

sms

ज़रूरी नहीं अमीर इंसान की हर इच्छा पूरी हो!
जब जेब में केवल 2000 का नोट हो , तब भी दुकानदार एक कचौरी देने से मना कर देता है!

sms

चेहरे पे हंसी और दिल में गम है!
कभी-कभी तो लगता है कि ये 2 जीबी डाटा भी कम है!

sms

पहले लोग दरवाज़ा खटखटाते थे और भाग जाते थे!
अब मैसेज भेजते हैं और फिर डिलीट कर देते हैं!
हरकत वही, सोच नयी!

sms

आज सभी लोग एक-एक पेड़ लगायें!
अप्रैल फूल नहीं अप्रैल कूल करें!

sms

चाकू से पेड़ पर जानू का नाम जोड़ने से अच्छा है, जानू के घर के सामने एक पेड़ लगा दो और पानी देने के बहाने उसे भी देख लिया करें!

sms

फिर मेरे हिस्से आएगा समझौता कोई;
आज फिर कोई कह रहा था, समझदार हों तुम!

End of content

No more pages to load

Next page