
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा;
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा;
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना;
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा।

क्यों डरें कि ज़िंदगी में क्या होगा;
हर वक़्त क्यों सोचें कि बुरा होगा;
बढ़ते रहें मंज़िलों की ओर हम;
कुछ ना भी मिला तो क्या तज़ुर्बा तो नया होगा।

नदी की धार के विपरीत जाकर देखिये;
हिम्मत को हर मुश्किल में आज़मा कर देखिये;
आँधियाँ खुद मोड़ लेंगी अपना रास्ता;
एक बार कोशिश करके दीपक जला कर तो देखिये।
यह ज़माना क्या सता सकेगा हमको;
इसको हम सताकर दिखलायेंगे;
यह ज़माना क्या झुका सकेगा हमको;
इसको हम झुका कर दिखलायेंगे।

खुशियां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई पर खुश ना हो सके;
एक दिन एहसास हुआ खुश तो वो लोग थे जो खुशियां बांट रहे थे।

गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर;
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद ना कर;
जो होना है वो हो कर ही रहेगा;
फ़िक्र में तू अपनी हँसी बर्बाद ना कर

कामयाबी के भी कुछ असूल होते हैं;
बुझदिलों के नखरे तो फ़िज़ूल होते हैं;
रखते नहीं जो पाबंध खुद को वक़्त के साथ;
वो ज़िन्दगी की दौड़ में राख और धूल होते हैं।

खुशियां मिलती नहीं मांगने से;
मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से;
भरोसा रखना खुद पर और उस खुदा पर;
सब कुछ देता है वो सही समय आने पर।
अपने हौंसले को यह मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है;
अपनी तकलीफ को यह बताओ कि तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।

ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो;
हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो;
वो पल भी आयेगा जिसका है इंतज़ार तुम्हें;
बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो।