जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते हो।
पूरे विश्वास से अपने सपनों की ओर बढ़ो, वही ज़िंदगी जियो जिसकी आप कल्पना करते हो।
अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो चीज़ें गिनी जा सकें वो यक़ीनन ख़त्म हो जाती हैं।
उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते;
मंज़िल दूर हो तो रोया नहीं करते;
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की;
वो लोग जीवन में कुछ खोया नहीं करते।
उठो, जागो और उस समय तक ना रुको, जब तक लक्षय प्राप्त ना हो जाए।
अगर कोई आपको नज़रअंदाज़ करता है तो बुरा महसूस मत करो, क्योंकि लोग अक्सर मूल्यवान चीज़ों को ही नज़रअंदाज़ करते हैं।
मौत सिर्फ नाम से बदनाम है, वरना तकलीफ़ तो जिंदगी ही ज्यादा देती है;
और बीवी भी सिर्फ नाम से बदनाम है, वरना तकलीफ़ में सिर्फ वही साथ देती है।
दर्द कैसा भी हो आंख नम न करो, रात काली सही कोई गम न करो, एक सितारा बनो जगमगाते रहो, जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो।
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है;
उनको रात छोटी लगती है;
और
जिनको सपने पूरे करना अच्छा लगता है;
उनको ज़िंदगी छोटी लगती है।
कभी ना गिरना कमाल नहीं, बल्कि गिर कर संभल जाना कमाल है;
किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं, बल्कि किसी के दिल में जगह बनाना कमाल है।