sms

होके मायूस ना यूँ शाम की तरह ढलते रहिये,
ज़िंदगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिये,
ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगे,
धीरे धीरे ही सही मगर राह पे चलते रहिये।

sms

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
हासिल उन्हें ही होती है सफलता;
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।

sms

ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली, ज़िंदगी को तुम मिले हो।

sms

हार और जीत हमारी सोंच पर निर्भर है।
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत।

sms

रेहमत खुदा की तेरी चौखट पे बरसती नज़र आये;
हर लम्हा तेरी तक़दीर संवरती नज़र आये;
बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे;
कर कुछ ऐसा काम कि दुआ खुद तेरे हाथों को तरसती नज़र आये।

sms

सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं, जिन्हें छत पर जाना है,
लेकिन जिनकी नज़र, आसमान पर हो उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है।

sms

कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है और पतंग अपनी क़ाबलियत से!
किस्मत साथ दे या ना दे मगर क़ाबलियत ज़रूर साथ देगी।

sms

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है।

sms

सोच को तुम अपनी ले जाओ शिखर तक;
कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जायें;
ना बनाओ अपने सफर को किसी कश्ती का मोहताज़;
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाये।

ज़िन्दगी उसी को आजमाती है;
जो हर मोड़ पर चलना जानता है;
कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है;
पर ज़िन्दगी उसी की है जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

End of content

No more pages to load

Next page