sms

मंजिल पर पहुँचना है तो राह के काँटों से मत घबराना,
क्योंकि काँटे ही तो बढ़ा देते हैं रफ़्तार क़दमों की।

sms

यह ज़माना क्या सतायेगा हमको;
इसको हम सताकर दिखलायेंगे;
यह ज़माना क्या झुकायेगा हमको;
इसको हम झुका कर दिखलायेंगे।

sms

दीपक तो अँधेरे में जला करते हैं;
फूल तो काँटो में खिला करते हैं;
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर;
हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते हैं।

sms

हर जलते दिये तले अँधेरा होता है;
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है;
लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देख कर;
पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है।

sms

मंजिल इंसान के हौंसले आज़माती है;
सपनों के परदे आँखों से हटाती है;
किसी भी बात से हिम्मत से ना हारना;
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

sms

उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते;
मंज़िल हो अगर दूर तो रोया नहीं करते;
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की;
वो लोग जीवन में कुछ खोया नहीं करते।

sms

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।

sms

क्यों तेरा सपना पूरा नहीं होता;
हिम्मत वालों का इरादा नहीं अधूरा होता;
जिस इंसान के होते हैं कर्म अच्छे;
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।

sms

कमजोर होते हैं वो लोग जो शिकवा किया करते हैं;
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर कर भी उगा करते हैं।

sms

रहने दे आसमान ज़मीन की तलाश कर;
सब कुछ यहीं है, ना कहीं और तलाश कर;
हर आरजू पूरी हो तो जीने का क्या मज़ा;
जीने के लिए बस वजह की तलाश कर।

End of content

No more pages to load

Next page