sms

छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता लेकिन बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है।
इसी प्रकार आत्म विश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता लेकिन सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।

sms

ख़ुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है;
ग़म एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है;
मगर ज़िन्दगी को खुल कर तो वही जीता है;
जिसे खुद पर और अपने खुदा पर विश्वास है।

sms

मायूस मत होना यह एक गुनाह होता है;
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है;
हर चीज़ मिले आसानी से यह ज़रूरी तो नहीं;
मुश्किलों के दौर में ही तो हिम्मत का पता चलता है।

sms

विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए;
संकल्प एक ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए।

sms

ज़िंदगी में मुश्किलें तमाम हैं;
फिर भी लबों पे एक मुस्कान है;
क्योंकि जब जीना हर हाल में है;
तो मुस्कुरा कर जीने में क्या नुक्सान है।

sms

उबाल इतना भी ना हो कि खून सूख कर उड़ जाए;
धैर्य इतना भी ना हो कि, खून जमें तो फिर खौल ही ना पाए।

sms

अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो तरीके हैं;
एक तो जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सीख लो;
या फिर जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो।

sms

कोई साथ दे ना दे, तू चलना सीख ले;
हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले;
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ;
हर मुश्किल का सामना करना तू सीख ले।

sms

ताश के पत्तों से कभी महल नहीं बनता;
नदी को रोक लेने से कभी समंदर नहीं बनता;
बढ़ते रहो ज़िंदगी में हर पल किसी नयी दिशा की तरफ;
क्योंकि बस एक जंग जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता।

sms

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है;
रोने के बाद मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है;
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त;
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।

End of content

No more pages to load

Next page