sms

ज़िन्दगी है चार दिन की, कुछ भी न गिला कीजिये!
दवा, ज़हर, जाम, इश्क, जो मिले, जम के मज़ा लीजिये!

sms

सुना है ज़िन्दगी इम्तिहान लेती है;
लेकिन यहाँ तो इम्तिहानों ने ज़िन्दगी ले ली है!

sms

ज़िन्दगी की परीक्षा में कोई नंबर नहीं मिलते! लोग आपको दिल में जगह दे दे तो समझ लेना आप पास हो गए!

sms

भरोसा टूटने की आवाज़ नहीं होती, लेकिन गूँज ज़िन्दगी भर सुनाई देती है!

ज़िंदगी एक आईने की तरह है ये तभी मुस्कुरायेगी जब हम मुस्कुरायेंगे!

sms

जब तक रास्ते समझ आते हैं तब तक लौटने का समय हो जाता है, यही ज़िन्दगी है!

sms

उत्तराखंड सी हो गई है ज़िंदगी,
खूबसूरत तो बहुत है पर आपदाएं कम नहीं हो रहीं।

sms

ज़िंदगी साला बैंगन जैसी हो गयी है,
हर कोई भर्ता बना कर चला जाता है।

sms

ज़िन्दगी, बस इतना अगर दे दो तो काफी है,
सिर से चादर ना हटे, पाँव भी चादर में रहें।

sms

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है;
जिसमें न तो आज और न ही कल है;
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह;
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।

End of content

No more pages to load

Next page