sms

एक बुड्ढा एक बुड्ढी को घूर रहा था तो बुड्ढी उसे गाली देने लगी।
मैने देखा तो पूछा, "अरा कै हो गया ताऊ?'
बुड्ढा बोला, "अरा कुछ नहीं बेटा, पुराना केलेंडर से, हवा में फड़फड़ा रै से।"

शहर में...
बेटा: पापा आज बहुत गर्मी है।
पापा: ओ मेरे बेटे को गर्मी लग रही है। हम आज ही A.C. लगवाएँगे।

इधर हरियाणा में...
बेटा: बापू मैंने घनी गर्मी लग्गे से।
बापू: चल तुझे आज गंजा करवा देता हूँ।

एक बै एक हरियाणवी ताऊ अपनी भैंस बेच रिया था ग्राहक भैंस देखन आया अर ताऊ नै बोल्या,
"थारी भैंस की एक आंख तो खराब स, फेर भी तू इसके 25 हज़ार रुपिये मांगन लाग्र्या स?"
ताऊ: तन्नै भैंस दूध खात्तर चाहिए या नैन-मटक्का करन खात्तर।

सच्चा दोसत वो हो सै जो पेपर मै झांकी कै धौरै आकै नयु कह...
.
.
.
.
.
.
रै कितना लिखैगा तावल कर, तेरा आली तो जाण लागरी सै।

रोहतक में लगाई थी एक नेपाली ने मोमोज़ की रेहड़ी,
एक ताऊ आ गया खाने और खाते ही बोला,
"रै सुसरे, तेरे समोसे तो कच्चे हैं।"

अगर कोई छोरा परीक्षा में फेल हो जाये
तो माँ तीन शब्द कहती है, "और हांडले कमीने"
गर्लफ्रेंड भी तीन शब्द कहती है, "शर्म नी आयी"
और दोस्त भी तीन शब्द ही कहते हैं लेकिन दिल जीत लेते हैं
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"रै तू भी"।

sms

एक भूगोल की मासटरनी घणी पतली, बोद्दी सी थी, जमा आइसक्रीम के लाकड़ी जिसी, क्लास नै पाछले दिन का पाठ दोहरावै थी, बोली, "बताओ बच्चो, धरती क्यों घुमै सै?"
एक छोरा बोल्या, "मैडम, किमैं खा-पी लिया करो, ना तै धरती न्यूं ऐं घूमती दीखैगी।"

एक बै एक मास्टर जी न कक्षा में बचचाँ त पूछा, "पाकिसतान म पानी की कमी क्यों है?"
एक अलबादी खड़ा हौंदे बौलया, "मैं बताऊँ जी।"
मास्टरजी बोले, "शाबाश बेटे! बताओ।"
छोरा बोलया, "ओडे एक ही नलका था अर वो भी सनी देओल न पाङ दिया था।"

sms

एक आदमी डॉक्टर के धोरे गया आर बोल्या, "डॉक्टर साहब मेरे दस्त लग रे से।"
डॉक्टर भी कसुता माणस था नु बोल्या, "फेर लागे रहण दे तन्ने कौन से गोसे पाथणे से।"

sms

एक बै एक ताऊ बस में बैठा था। तभी एक महिला चढ़ी, जिसके पास चार-पांच थैले थे।
वह बूढ़े के पास आकर खड़ी हो गई और बोली, "ताऊ, यो एक थैल्ला पकड़ लेगा?"
ताऊ ने थैला ले लिया। धीरे-धीरे करके महिला ने सारे थैले ताऊ को सौंप दिए।
फिर बोली, "ताऊ, तेरा नाम के सै?"
ताऊ: मेरा नाम सै - खूंट्टी! कुछ और टांगणा हो तै और भी टांग दे।

End of content

No more pages to load

Next page