इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो,
जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट!
शहर की एक बदनाम औरत को कोरोना क्या हुआ;
शहर के बहुत सारे इज़्ज़तदार लोग क्वारंटाइन हो गए!
"लगन" व्यक्ति से वो करवा लेती है, जो वह नहीं कर सकता!
"साहस' व्यक्ति से वो करवाता है, जो वह कर सकता है!
किन्तु "अनुभव" व्यक्ति से वही करवाता है, जो वास्तव में उसे करना चाहिये!
मोहब्बत की आखिरी क़िस्त जिस्म है, जिस्म मिल जाये तो मोहब्बत खत्म!
जिसका भी साथ दो, खुल के दो; विरोधी कहलाओगे, गद्दार नहीं!
मेहनत अगर आदत बन जाये तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है!
ज़रूरी नहीं अमीर इंसान की हर इच्छा पूरी हो! जब जेब में केवल 2000 का नोट हो , तब भी दुकानदार एक कचौरी देने से मना कर देता है!
चेहरे पे हंसी और दिल में गम है! कभी-कभी तो लगता है कि ये 2 जीबी डाटा भी कम है!
पहले लोग दरवाज़ा खटखटाते थे और भाग जाते थे! अब मैसेज भेजते हैं और फिर डिलीट कर देते हैं! हरकत वही, सोच नयी!
आज सभी लोग एक-एक पेड़ लगायें! अप्रैल फूल नहीं अप्रैल कूल करें!