
हर एक चाह हर पल मिले आपको;
जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले आपको;
हर चीज मांगने से पहले मिले आपको;
जन्मदिन मुबारक, मेरे यार आपको।
हैप्पी बर्थडे!

हर राह बिलकुल आसान हो;
हर राह खुशियों से भरी हो;
हर दिन आपका खूबसूरत हो;
निराला ऐसा ही पूरा जीवन हो;
और इनके जैसा ही आपका जन्मदिन हो।
हैप्पी बर्थडे!

देखो हमारे बिना भी कितनी सजी है आज ये महफ़िल;
हमें भुला के अपना जन्मदिन मना रहें हैं संगदिल;
जिन्हें हमारे बिना अधूरी सी लगती थी हर एक चीज़;
आज केक काट रहें हैं ऐसे जैसे हो वो मेरा दिल।
हैप्पी बर्थडे!

मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो;
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो;
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको;
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो।
हैप्पी बर्थडे!

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए;
जिसे तुमने धरती पे भेजा है हमारे लिए;
ना जाने क्यों मैं इतंजार कर रहा था;
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इसलिए;
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए;
दिल खुद जानता है, तू ना होता तो धड़कता किसके लिए।
हैप्पी बर्थडे!

सूरज रोशनी लेकर आया;
और चिड़ियों ने गाना गाया;
फूलों ने हंस हंसकर बोला;
मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया।
हैप्पी बर्थडे!

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा;
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा;
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना;
मेरी दुआ है कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
हैप्पी बर्थडे!

चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारे आप।
जन्मदिन की ढेरों शुभ कामनाएं!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी;
और मिले खुशियों का जहाँ आपको;
जब आप मांगे आसमां का एक तारा;
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
हैप्पी बर्थडे!

यह शुभ दिन आये है हर साल;
तुम जिओ हज़ारो साल;
बस यही है मेरी आरजू;
हैप्पी बर्थडे टू यू।