
छोटा होकर बर्थडे मनाया तो याद नहीं था;
जवानी में बर्थडे मनाया तो कोई पास नहीं था;
आज आपका बर्थडे आया तो मुझे बुलाने की आस नहीं
थी; फिर भी आपने बुलाया है, हमें खुशनसीब बनाया है।
जन्मदिन की लाख-लाख बधाईयाँ!

हर ख़ुशी पर हक हो आपका;
खुशियों भरा सफ़र हो आपका;
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ;
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका।
हैप्पी बर्थडे!

हँसते रहो आप हज़ारों के बीच में;
जैसे खिलता है फूल बहारों के बीच में;
रोशन हों आप दुनिया में इस तरह;
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में।
हैप्पी बर्थडे!

दूर रहकर भी हम हमेशा पास हैं;
जिस्म की रूह हमेशा साथ है;
जन्मदिन है तुम्हारा पर जश्न हमारे पास है;
जुदा होकर भी हम एक दूजे के साथ हैं।
हैप्पी बर्थडे!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको;
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको;
मैं तो कुछ दे नहीं सकता;
देने वाला लंबी उम्र दे आपको।

दुनिया हर दुआ दे;
यार को बहुत सारा प्यार दे;
आया है कितने इंतज़ार के बाद ये दिन;
खुदा भी यार को मुबारकबाद दे।
हैप्पी बर्थडे!

तमनाओं से भरी हो जिंदगी;
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल;
दामन भी छोटा लगने लगे;
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हैप्पी बर्थडे!

जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है;
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है;
शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं;
तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।

पल-पल इंतज़ार करते हैं जन्मदिन के लिए;
वो दिन भी आयेगा तो पल दो पल के लिए;
गुजारिश हमारी है उस घड़ी से;
वो पल जल्द से लाये दिन भर के लिए।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!

ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे;
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दे;
दर पर तेरे आऊंगा हर साल;
कि उसको गिले की ना कोई वजह दे।
हैप्पी बर्थडे!