sms

आपके जन्मदिन पर हम ये कामना करते हैं कि आप रहें सदा-दोस्तों की महफ़िल में अपनों के दिल में, माता-पिता की दुआओं में;
और
ईश्वर की छाया में।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!

sms

सूरज रोशनी लेकर आया;
और चिड़ियों ने गाना गया;
फूलों ने हंस-हंसकर बोला;
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।
हैप्पी बर्थडे!

sms

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है;
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन;
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!

sms

गुल को गुलशन मुबारक;
शायर को शायरी मुबारक;
चाँद को चाँदनी मुबारक;
आशिक को उसकी महबूब मुबारक;
हमारी तरफ से आपको, जन्मदिन मुबारक।

sms

आपके जन्मदिन पर हम कामना ये करते हैं;
कि आप रहें सदा-दोस्तों की महफ़िल में;
अपनों के दिल में, माता-पिता की दुआओं में;
और ईश्वर की छाया में।

मिले आपको खुशियां ही खुशियां जिंदगी भर;
कभी ना मिले कोई गम;
आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे;
मिठाइयों से अपने परिजनों संग।
हैप्पी बर्थडे!

sms

जन्मदिन है आपका सोचता हूँ उपहार क्या दूँ;
सोचता हूँ इस वर्ष नया खिताब क्या दूँ;
गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता जरूर;
मगर जो गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूँ।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!

sms

जिनके बर्थडे कल हैं;
या आज है;
या कल होंगे;
या आने वाले हैं;
या गुजर चुके हैं;
उन सभी को मेरी तरफ से "हैप्पी बर्थडे।"

sms

ख़ुशी से बीते हर दिन;
हर सुहानी रात हो;
जिस तरफ आपके कदम पड़ें;
वहां फूलों की बरसात हो।
हैप्पी बर्थडे!

sms

साल बाद ये दिन आया है;
अपने संग खुशियों की बहार लाया है;
हक़ीकत में तो आप से ना मिल पायेंगे;
लेकिन सपनों में ही सही विश करने जरूर आयेंगे।
हैप्पी बर्थडे!

End of content

No more pages to load

Next page