
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं;
वो गुलाब जो आजतक खिला नहीं;
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले;
जो आज तक कभी किसी को मिला नहीं।
हैप्पी बर्थडे!

उस दिन खुदा ने भी जशन मनाया होगा;
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा;
उसने भी बहाए होंगे आंसू;
जिस दिन आपको यहाँ भेजकर खुद को अकेला पाया होगा।
जन्मदिन मुबारक!

जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमां भी खूब रोया था;
आखिर उसके आंसू थमें भी कैसे;
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था।
हैप्पी बर्थडे!

मिलें आपको खुशियाँ ही खुशिया जिंदगी भर;
कभी ना मिले कोई गम;
आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे;
मिठाइयों से अपने परिजनों संग।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!

दिल को धड़कन से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको सबसे पहले।
हैप्पी बर्थडे!

जन्म दिन है आपका, देते हैं हम ये दुआ;
एक बार जो मिल जाए हम होंगे ना कभी जुदा;
साथ देंगे जीवन भर का, ये है हमारा वादा;
जान भी लुटा देंगे तुझपर, है ये अपना इरादा।

सुगंधित हो जीवन तुम्हारा;
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा;
ये शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्म दिन मुबारक कहते रहे हर बार।
जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं!

जन्म जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है;
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है;
शान से ये जान दूँ नाम तेरे अपनी उम्र कर दूँ;
तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है!
हैप्पी बर्थडे

सजती रहे खुशियों की महफ़िल;
और हर ख़ुशी सुहानी रहे;
आप जिंदगी में इतने खुश रहें;
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
जन्म दिन मुबारक।
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं ये दुआ;
हम और तुम मिलकर होंगे कभी न जुदा;
जीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादा;
तुझ पर अपनी जान भी देंगे अपना है ये इरादा।
हैप्पी बर्थडे!