सितारे चाहते हैं कि रात आए;
हम क्या लिखें कि आपका जवाब आए;
सितारों की चमक तो नहीं मुझ में;
हम क्या करें कि हमारी याद आए।
शुभ रात्रि!

दिन पे अँधेरा छा गया;
चाँद तारों के साथ आ गया;
रात का वक़्त सभी को सुला गया;
और मेरा SMS शुभ रात्रि कहने आ गया।
शुभ रात्रि!

छोड़ देंगे एक दिन तुमसे मोहब्बत करना, ये वादा है मेरा;
बस ज़रा ज़िंदगी में सांसों से रिश्ता तो टूटने दे।
शुभ रात्रि!
चाँद के पलंग पर, तारों की रजाई होगी;
अब सो जा मेरे दोस्त, वर्ना मम्मी से पिटाई होगी;
दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी;
और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी।
शुभ रात्रि!

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो;
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो;
ये अंदाज है जीने का;
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।
शुभ रात्रि!

लोग कहते हैं, अगर अच्छे लोगों को याद किया जाए तो वक़्त और रात दोनों बहुत अच्छे गुज़रते हैं;
इसीलिए मैंने सोचा आप को मेरी याद दिला दूँ।
शुभ रात्रि!

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है;
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है;
यूं ही नहीं होता है सवेरा;
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!

हम वक़्त नहीं जो गुज़र जाएंगे;
हम मौसम नहीं जो बदल जाएंगे;
हम तो वो आंसू है;
जो ख़ुशी और ग़म दोनों में नज़र आएंगे।
शुभ रात्रि!

सो जाइए पलकों में लेकर सपने ढेर सारे;
आपको करें सलाम ये चाँद और तारे;
खुदा से दुआ करेंगे आज की रात;
पूरे हों आपके जो हैं ख्वाब वो सारे।
शुभ रात्रि!
वो सो जाते हैं अक्सर हमें याद किए बगैर;
हमें नींद नहीं आती उनसे बात किए बगैर;
कसूर उनका नहीं, कसूर तो हमारा है;
उन्हें चाहा भी तो उनकी इजाज़त लिए बगैर।
शुभ रात्रि!