sms

हम कभी अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते;
दोस्ती के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते;
आप भले हमें भुला के सो जाओ;
हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
शुभरात्रि!

sms

सपनों में मेरे हो तुम ही तुम;
तुम्हारा नूर ही है जो पड़ रहा है चेहरे पे;
दिन रात आती हो मेरे ख्यालों में;
वरना कौन देखता तुम्हें अँधेरे में|
शुभरात्रि!

आज आप की रात की अच्छी शुरुआत हो;
प्यार भरे सपनों की बरसात हो;
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलकें;
रब करे सपनों में उनसे ही मुलाकात हो| शुभरात्रि

sms

रात खामोश है,चाँद भी खामोश है;
पर दिल में शोर हो रहा है;
कहीं ऐसा तो नहीं कोई प्यारा सा दोस्त;
बिना गुड नाईट के सो रहा है।
गुड नाईट!

ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना;
तारों की महफ़िल संग रौशनी करना;
छुपा लेना अंधेरे को;
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
शुभरात्रि

sms

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी;
फूलों की खुश्बू दुनिया को महकाने लगी;
सो जाओ रात हो गयी काफ़ी;
निंदिया रानी भी आपको देखने आने लगी।
गुड नाईट!

sms

चाँद की चाँदनी ने एक पालकी बनाई है;
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है;
दुआ है ऐ हवा ज़रा धीऱे से चल;
मेरे यार को बड़ी प्यारी सी नींद आयी है।
गुड नाईट!

sms

हो मुबारक़ आपको यह सुहानी रात;
मिले ख्वाबों में भी ख़ुदा का साथ;
खुलें जब आँखें आपकी;
तो ढेरों खुशियाँ हों आपके साथ।
गुड नाईट!

दर्द आपके इंतज़ार का हम चुप चाप सहते हैं;
क्योंकि आप हर पल हमारे दिल में रहते हैं;
ना जाने हमें नींद आएगी भी कि नही लेकिन;
आप ठीक से सो सको इसलिए आपको गुड नाईट कहते हैं।
गुड नाईट!

sms

रात का चाँद आपको सलाम करे;
परियों की आवाज़ आपको आदाब करे;
सारी दुनिया को ख़ुश रखने वाला वो रब;
हर पल आपकी खुशियों का ख्याल करे।
गुड नाईट!

End of content

No more pages to load

Next page