रात है काफी ठंडी हवा चल रही है;
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है;
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ;
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ।
गुड नाईट!

आपसे दूर रहकर भी आपको याद किया हमने;
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने;
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने;
आज फिर सोने से पहले याद किया हमने।
शुभ रात्रि!

जगमगाने लगी रात चाँद तारों से;
महक रही है दुनिया फूलों की खुशबु से;
सो जाओ अब रात हो गई है काफी;
आँख बंद करो और कहो निंदिया रानी से।
गुड नाईट!

ठंडी हवा चल रही है;
आपकी याद में किसी कि मुस्कान खिल रही है;
दुनिया में उनके सपनों में खो जाओ;
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ।
शुभ रात्रि!

पत्थर से दोस्ती जान को खतरा;
पठान से दोस्ती दिमाग को खतरा;
दारु से दोस्ती लीवर को खतरा;
हमसे दोस्ती रात में SMS का खतरा।
गुड नाईट!

होंठो पे कभी न कोई सवाल रखियेगा;
जिंदगी को हर पल खुशहाल रखियेगा;
जिंदगी का तो नाम ही है परेशानियां;
इन्हें भुलाकर बस अपना ख्याल रखियेगा।
गुड नाईट!

सितारों से जगमगाया आसमान;
हमारे तो हलक में अटकी है जान;
क्या करें आपको सुलाने के लिए;
सोजा वर्ना निकल जायेगी जान।
गुड नाईट!
हम आपको खोने नहीं देंगे;
अपने से जुदा कभी होने नहीं देंगे;
आज ही भिजवा रहें हैं दस हज़ार मच्छर;
जो रात भर आपको सोने नहीं देंगे।
गुड नाईट!

हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये;
जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये;
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका;
ख्वाबों में ही सही मिल तो आइये।
गुड नाईट!

रोशनी हो चाँद जितनी;
ख़ुशी हो गुलाब जितनी;
दूरी हो रुमाल जितनी;
दोस्ती हो आप जितनी;
प्यार हो गॉड जितना;
नाईट हो आल आउट जितना।
गुड नाईट!