sms

इंग्लिश में बोले तो 'गुड नाईट';
उर्दू में बोले तो 'शब्बा खैर';
जर्मन में बोले तो 'गुटें निट';
स्पेनिश में बोले तो 'विल्ली वे डुरे';
और भी समझ न आये तो;
बिलकुल हिंदी में सो जा 'अबे गधे'।
शुभ रात्रि!

sms

सोया था रात को, पर नींद नहीं आयी;
सारी रात हमको सिर्फ उन्हीं की याद सताई;
आँख खुली तो पाया अपने आप को बिलकुल अकेला;
फिर याद आया, तुझे रहना है और अभी अकेला।
शुभ रात्रि!

sms

आकाश के सितारों में डूबा है सारा जहाँ;
कितने प्यारे लगते हैं सितारे यहाँ;
उन सभी सितारों में प्यारा है एक सितारा;
जो हर रोज पढ़ता है SMS हमारा।
शुभ रात्रि!

sms

चाँद के पलंग पर, तारों की रजाई होगी;
अब सो जा मेरे दोस्त, वर्ना मम्मी से पिटाई होगी;
दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी;
और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी।
शुभ रात्रि!

sms

अरे चाँद तारों जरा इनको एक लात मारो;
बिस्तर से इनको नीचे उतारो;
करो इनके साथ फाइट;
क्योंकि ये जनाब तो सो गए हैं बिना बोले, "गुड नाईट।"
शुभ रात्रि!

sms

अए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना;
तारों की महफ़िल संग रोशनी देना;
छुपा लेना अंधेरे को और;
हर रात के बाद खूबसूरत सवेरा देना।
शुभ रात्रि!

sms

पुराने लोग कहते थे सोते वक़्त टेंशन में नहीं सोना चाहिए;
आश्चर्य की बात है फिर भी लोग बीवी के साथ सोते हैं।
शुभ रात्रि!

शाम के बाद मिलती है रात;
हर बात में समाई हुई है तेरी याद;
बहुत तनहा होती ये जिंदगी;
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ।
शुभ रात्रि!

sms

रब तू अपना जलवा दिखा दे;
उसकी जिंदगी को अपने नूर से सजा दे;
बस मेरे दिल की इतनी सी दुआ है मालिक;
इस SMS पढ़ने वाले को आज रात बेड से नीचे गिरा दे।
शुभ रात्रि!

sms

हर सपना ख़ुशी पाने से पूरा नहीं होता;
कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता;
जो चाँद रोशन करता है रात भर सबको;
हर रात वो भी पूरा नहीं होता।
शुभ रात्रि!

End of content

No more pages to load

Next page