चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन;
क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन;
खुशबु की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से;
फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन।
हैप्पी एनिवर्सरी!
एक और साल बनाने के लिए अनमोल यादें;
एक साथ बिताने के लिए एक साल;
और शुरुआत करने के लिए एक पल;
और मजबूत बनाने के लिए 'हैप्पी एनिवर्सरी।'
दुनिया जिसे नींद कहती है;
जाने वो क्या चीज़ होती है;
आँखें तो हम भी बंद करते हैं;
और वो आपसे मिलने की तरक़ीब होती है।
हैप्पी एनिवर्सरी!
आज के ये शुभ दिन पर;
अपने प्रारंभ की वैवाहिक जीवन की शुभ यात्रा;
आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर ताल-मेल से;
आपका जीवन खुशियों से महक उठे;
प्रभु राधे-कृष्ण की तरह सदा आपकी जोड़ी बनायें रखें।
हैप्पी एनिवर्सरी!
तू दूर है मुझसे पास भी है;
तेरी कमी का कहीं एहसास भी है;
दोस्त लाखों है इस जहाँ में मेरे;
पर तू प्यारा भी है ख़ास भी है।
हैप्पी एनिवर्सरी!
किसी का महबूब होना तोहफा है;
प्यार करने वाले से प्यार करना फ़र्ज़ है;
लेकिन जिसको आप प्यार करते हो;
उसका महबूब होना जिंदगी है।
हैप्पी एनिवर्सरी!
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं;
कांटों में भी फूल खिला करते हैं;
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना;
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी!
दिल तो चाहता है कि हर बार तुझे अनमोल खजाना भेजूं;
लेकिन मेरे दामन में दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
हैप्पी एनिवर्सरी!
वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं;
परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं;
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज;
कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं।
हैप्पी एनिवर्सरी!
बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!