
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा कोई गवाह ना हो।
सुप्रभात!

ध्यान का अर्थ है भीतर से मुस्कुराना और सेवा का अर्थ है इस मुस्कुराहट को औरों तक पँहुचाना।
सुप्रभात!
सच्चे और शुभचिंतक लोग हमारे जीवन में सितारों की तरह होते हैं...
वो चमकते तो सदैव ही रहते है परंतु दिखाई तभी देते हैं जब अंधकार छा जाता है।
सुप्रभात!
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में;
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।
इसलिए हमेशा खुश रहो।
सुप्रभात!

खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो;
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो;
सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र;
जहाँ आप रहो वहाँ बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो।
सुप्रभात!

तब तक कमाओ जब तक महंगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे;
चाहे वो सम्मान हो या सामान।
सुप्रभात!

सकारात्मक सोच आपके जीवन को सही दिशा देती है।
सही सोचें, सही समझें, सही दिशा मे बढें।
सुप्रभात!

दो पल की ज़िन्दगी है इसे जीने के सिर्फ दो असूल बना लो,
रहो तो फूलों की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह।
सुप्रभात!

स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल न दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो।
सुप्रभात!

ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं।
सुप्रभात!