sms

विक्लप बहुत हैं बिखरने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है संवरने के लिए।
सुप्रभात!

sms

हर दिन अच्छा नहीं हो सकता लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा ज़रूर होता है।
सुप्रभात!

sms

ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुप्रभात!

sms

ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब।
सुप्रभात!

sms

गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुश्किल होगी।
सुप्रभात!

sms

जीत की आदत अच्छी होती है मगर कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है।
सुप्रभात!

sms

लम्हों की एक किताब है ज़िन्दगी,
साँसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी।
सुप्रभात!

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।
सुप्रभात!

sms

खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है;
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है;
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से;
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात!

sms

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है;
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।
सुप्रभात!

End of content

No more pages to load

Next page