sms

बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर;
चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर;
चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र;
फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर।
सुप्रभात !

sms

जो परमात्मा को दिल देते हैं,
परमात्मा उन्हें दिल से देते हैं।
सुप्रभात!

sms

हर घर में ख़ुशी की फुहार हो,
हर आँगन में सुबह शाम मस्ती की बहार हो,
खुशियों की नदियाँ बहती रहें सब के दिलों में,
ऐसे ही सदा हँसता और मुस्कुराता हर परिवार हो।
सुप्रभात!

sms

जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में;
ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता;
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में;
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता।
सुप्रभात!

sms

ॐ में ही आस्था;
ॐ में ही विश्वास;
ॐ में ही शक्ति;
ॐ में ही सारा संसार;
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत।
सुप्रभात!

sms

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सुप्रभात!

sms

जीवन में "परेशानिया" चाहे जितनी हों,
"चिंता" करने से और ज्यादा होती हैं,
"खामोश" होने से बिलकुल "कम",
"सब्र" करने से "खत्म" हो जाती हैं,
तथा परमात्मा का "शुक्र" करने से
"खुशियो" मे बदल जाती हैं।
सुप्रभात!

sms

सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है;
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है;
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन;
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
सुप्रभात!

sms

इतिहास कहता है कि कल सुख था,
विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,
लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज़ सुख होगा।
सुप्रभात!

sms

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
सुप्रभात!

End of content

No more pages to load

Next page