sms

हर सपने को अपनी साँसों में रखो;
हर मंज़िल को अपनी बाहों में रखो;
हर जीत आपकी है;
बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।
शुभ सप्ताह!

हमारी दुआ है कि आपकी सबसे नेक सीरत हो;
आपकी तरह आपका दिल भी खूबसूरत हो;
दुआ से पहले मिले आपको जो आप चाहें;
कि खुद दुआ को भी आपके हाथों की जरूरत हो।
शुभ सप्ताह!

sms

ज़िंदगी में कोई ऐसा काम करो कि लोग आपको फेसबुक पे नहीं गूगल पे खोजें।
शुभ सप्ताह!

sms

आप सभी सदा हँसते रहो;
हसना ज़िंदगी की जरूरत है;
आने वाले सप्ताह का स्वागत करो कुछ इस तरह मुस्कुराते हुए;
कि तुम को खुश देखकर सब कहें, वाह ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है।

sms

ख़ुशी से दिल को आबाद करना;
ग़म को दिल से आज़ाद करना;
बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि;
हो सके तो सप्ताह में एक बार याद जरुर करना।

sms

इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में, समय की आपाधापी में;
हमने तो यही जाना है कि हर वो शख्स दुखी है, जिसे सोमवार को वापिस काम पर जाना है।
शुभ सप्ताह!

आपका मुस्कुराना हर रोज़ हो;
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज़ हो;
100 पल ख़ुशी 1000 पल मौज हो;
बस ऐसा ही हर दिन आपका हर रोज़ हो!
शुभ सप्ताहांत!

sms

हमने मैसेज भेज के जब-जब आपको याद किया;
आपने उस sms का न कभी जवाब दिया;
वैसे तो संडे को ओवरटाइम लगाने की आदत नहीं;
चलो फिर भी ये संडे आपके नाम कुर्बान किया।

sms

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में;
समय की आपा-धापी में;
हमने तो जाना है कि हर वो शख्स दुखी है;
जिसे सोमवार को वापस काम पर जाना है।
हैप्पी वीकेंड!

sms

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए;
क्यों किसी की यादों में रोया जाए;
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार;
आज शनिवार है चलो जी भर के सोया जाए।
शुभ सप्ताहांत!