sms

राह बड़ी सीधी है,
मोड़ तो सारे मन के हैं!
मंगलमय सप्ताहांत!

sms

साईकिल और जिंदगी तभी बेहतर चल सकती है जब साईकिल में चेन हो और जिंदगी में चैन हो।
सुप्रभात!

sms

उनके कर्जदार और वफादार रहिये जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!
क्योंकि अंजाम की ख़बर तो कर्ण को भी थी पर बात दोस्ती निभाने की थी।
सुप्रभात!

sms

मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू, इन तीनों के स्वाद से बनी है ज़िंदगी इसे मज़े से जियें।
सुप्रभात!

sms

हँसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
जन्मदिन की शुभ कामनायें!

sms

कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा कोई गवाह ना हो।
सुप्रभात!

sms

ध्यान का अर्थ है भीतर से मुस्कुराना और सेवा का अर्थ है इस मुस्कुराहट को औरों तक पँहुचाना।
सुप्रभात!

सच्चे और शुभचिंतक लोग हमारे जीवन में सितारों की तरह होते हैं...
वो चमकते तो सदैव ही रहते है परंतु दिखाई तभी देते हैं जब अंधकार छा जाता है।
सुप्रभात!

sms

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक;
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक;
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक।
जन्मदिन की बधाई!

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में;
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।
इसलिए हमेशा खुश रहो।
सुप्रभात!

End of content

No more pages to load

Next page