sms

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।

sms

न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला;
पेड़ सूखा तो परिन्दों ने भी ठिकाना बदला!

sms

नोंक है ये समय, बुलबुला जान है;
बीच में ख़ौफ है, जिन्दगी नाम है!

sms

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी!

sms

कड़वा है, फीका है, शिकवा क्या कीजिए;
जीवन समझौता है, घूँट - घूँट पीजीए!

sms

मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है |

sms

ना तंग कर प्यार करने दे ऐ जिन्दगी;
तेरी कसम तुझसे भी हसींन है वो!

sms

जिंदगी खेलती उसी से है;
जो अच्छा खिलाड़ी होता है!

sms

ज़माने में आये हो तो जीने का हुनर भी रखना;
दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनो पे नजर रखना!

sms

ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं एे जिंदगी तुझसे;
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो !

End of content

No more pages to load

Next page