sms

उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको;
मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली!

sms

होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है;
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है!

sms

तेरे लिए कभी इस दिल ने बुरा नहीं चाहा;
ये और बात हैं कि मुझे ये साबित करना नहीं आया!

sms

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये!

sms

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो!

sms

दिल के लिये हयात का पैगाम बन गईं;
बैचैनियाँ सिमट के तेरा नाम बन गईं!

sms

कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे;
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे!

sms

कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है;
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।

sms

मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर;
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी!

sms

झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं;
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं!

End of content

No more pages to load

Next page