sms

इश्क़ इबादत है, छोड़िये, आप ना कर सकेंगे;
होशो हवास में दिन को रात, रात को दिन ना कह सकेंगे!

sms

तेरे इश्क़ की इंतेहा चाहता हूँ;
मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ!

sms

तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू;
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।

sms

अपनी मोहब्बत पे फक़त इतना भरोसा है मुझे;
मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी।

sms

एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए;
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

sms

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी;
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी

sms

होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है;
पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे,
पलकें झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है।

sms

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है;
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

sms

उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ, पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे;
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ, काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे।

sms

तुम हँसो तो खुशी मुझे होती है, तुम रूठी तो आँखें मेरी रोती हैं;
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है, महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी होती है!

End of content

No more pages to load

Next page