sms

आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है;
बेवफ़ाई कभी कभी करना!

sms

ख़्वाहिशों ने डुबो दिया दिल को;
वर्ना ये बहर-ए-बे-कराँ होता!

*बहर-ए-बे-कराँ: बिना किनारे का समुद्र

sms

हो मोहब्बत की ख़बर कुछ तो ख़बर फिर क्यों हो;
ये भी इक बे-ख़बरी है कि ख़बर रखते हैं!

sms

ये पानी ख़ामोशी से बह रहा है;
इसे देखें कि इस में डूब जाएँ!

sms

कभी मेरी तलब कच्चे घड़े पर पार उतरती है;
कभी महफ़ूज़ कश्ती में सफ़र करने से डरता हूँ!

sms

शायरी झूठ सही इश्क़ फ़साना ही सही;
ज़िंदा रहने के लिए कोई बहाना ही सही!

sms

मानी हैं मैंने सैकड़ों बातें तमाम उम्र;
आज आप एक बात मेरी मान जाइए!

sms

ज़ाहिर की आँख से न तमाशा करे कोई;
हो देखना तो दीदा-ए-दिल वा करे कोई!

sms

न जाने कौन सी मंज़िल पे इश्क़ आ पहुँचा;
दुआ भी काम न आए कोई दवा न लगे!

sms

लड़ने को दिल जो चाहे तो आँखें लड़ाइए;
हो जंग भी अगर तो मज़ेदार जंग हो!

End of content

No more pages to load

Next page