sms

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं;
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी!

sms

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी;
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी!

sms

ना कोई उस से भाग सके और ना कोई उस को पाए;
आप ही घाव लगाए समय और आप ही भरने आए!

sms

दिल को इसी फ़रेब में रखा है उम्रभर;
इस इम्तिहां के बाद कोई इम्तिहां नहीं!

sms

एक अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर एक आँसू समंदर नजर आता है;
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता है!

sms

तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम;
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम!

sms

तकलीफ ये नहीं कि किस्मत ने मुझे धोखा दिया;
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नहीं!

sms

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा;
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा! x

sms

जुस्तुजू जिस की थी उस को तो न पाया हम ने;
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हम ने!

sms

क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी,
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया उसे खुश देखने के लिए!

End of content

No more pages to load

Next page