sms

रेत पर नाम लिखते नहीं क्योंकि रेत पर लिखे नाम कभी टिकते नहीं;
लोग कहते हैं पत्थर दिल हैं हम लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं!

sms

नफरतों के शहर में चालाकियों के डेरे हैं!
यहाँ वो लोग रहते हैं जो तेरे मुँह पर तेरे हैं और मेरे मुँह पर मेरे हैं!

sms

करता नहीं है कोई कद्र यहाँ किसी के अहसासों की;
हर किसी को फिक्र है बस मतलब के ताल्लुक़ातो की!

sms

करता नही है कोई कद्र यहाँ किसी के अहसासों की;
हर किसी को फिक्र है बस मतलब के ताल्लुक़ातो की!

sms

ये भी एक तमाशा है इश्क और मोहब्बत में;
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है!

sms

सादगी इतनी भी नहीं है अब बाक़ी मुझमें;
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं!

sms

आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम;
ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गए हम!

sms

उसने कहा तुम्हें कौन सा तोहफा दूँ;
मैंने कहा वो शाम जो अभी तक उधार है!

sms

साहिल पे लोग यूँ ही खड़े देखते रहे;
दरिया में हम जो उतरे तो दरिया उतर गया!

sms

गो ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए;
लेकिन इतना तो हुआ कुछ लोग पहचाने गए!

End of content

No more pages to load

Next page