sms

नाराज़गी भी एक खूबसूरत रिश्ता है;
जिससे होती है, वह व्यक्ति दिल और दिमाग, दोनों में रहता है।

sms

कई जन्मों से तेरे पीछे चलते रहे हैं हम,
होते हुए तरल भी पिघलते रहे हैं हम,
तू हो के व्यस्त भूल गया वादे हजार कर के,
तेरी बेरुखी की आग में जलते रहे हैं हम।

sms

ये व्यक्तित्व की गरिमा है, कि फूल कुछ नही कहते,
वरना कभी ,कांटों को, मसलकर दिखाईये!

sms

सच्चाई के इस जंग मे, कभी झूठे भी जीत जाते है;
समय अपना अच्छा न हो तो, कभी अपने भी बिक जाते है!

sms

मेह वो क्यों बहुत पीते बज़्म-ऐ-ग़ैर में या रब;
आज ही हुआ मंज़ूर उन को इम्तिहान अपना,
मँज़र इक बुलंदी पर और हम बना सकते `ग़ालिब`;
अर्श से इधर होता काश के माकन अपना!

sms

किमतें गिर गई मोहब्बत की,
चलो कोई दूसरा कारोबार करते है!

sms

जुबाँ न भी बोले तो, मुश्किल नहीं;
फिक्र तब होती है जब, खामोशी भी बोलना छोड़ दें|

sms

मसरूफ़ हैं यहाँ लोग, दूसरों की कहानियाँ जानने में,
इतनी शिद्दत से ख़ुद को अगर पढ़ते, तो ख़ुद़ा हो जाते|

sms

अच्छा है तुम्हारा दिल जो खवाबोे में मान जाता है;
एक कम्बक्त हमारा दिल है की रूबरू होने को तड़पता है।

sms

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं;
मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।

End of content

No more pages to load

Next page