sms

बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ,
आपको देखा वो ख्वाहिश जाती रही।

sms

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी,
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर,
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी।

sms

तुम कितने दूर हो मुझसे मैं कितना पास हूँ तुमसे,
तुम्हें पाना भी नामुमकिन तुम्हें खोना भी नामुमकिन।

sms

नजाकत तो देखिये, की सूखे पत्ते ने डाली से कहा,
चुपके से अलग करना वरना, लोगो का रिश्तों से भरोसा उठ जायेगा!

sms

क्यों चाँदनी रातों में दरिया पे नहाते हो,
सोये हुए पानी में क्या आग लगानी है।

sms

तेरे ग़म ने ही संभाला है दिल को;
वरना निकल गई हर हसरत होती;
मेरे दिल में अगर तेरी चाहत ना होती;
हर शख्स से मुझे फिर नफ़रत होती!

sms

जाँ-ब-लब ठहरी अब तो प्यारे मेरे;
तेरी इन निगाहों ने होश सँभाले मेरे;
हर शाम को होती हैं यही खवाहिशें;
आ बैठोगे तुम दिल के किनारे मेरे!

sms

लड़ के जाता तो हम मना लेते;
उसने तो मुस्कुरा के छोड़ा है!

sms

सफर-ए-मोहब्बत अब खत़म हीं समझिए साहिब,
उनके रवैये से अब जुदाई की महक आने लगी है!

sms

अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से;
तो फिर कौन तारीफ करता खामोशियों की!

End of content

No more pages to load

Next page