मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारों मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते।

sms

दाम अक्सर ऊंचे होते हैं ख़्वाहिशों के;
मगर खुशियां हरगिज़ महंगी नहीं होती!

sms

उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल;
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा!

सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना;
कहीं कोई थक ना जाए तुम्हें एहसास दिलाते-दिलाते!

क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूछकर;
हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है!

sms

मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की;
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे!

sms

मोहब्बत थी, तो चाँद अच्छा था;
उतर गई, तो दाग भी दिखने लगे!

sms

मेरा झुकना, और तेरा खुदा हो जाना;
यार, अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना!

गिला शिकवा तो बस साँसें चलने तक होता है;
बाद में तो आँख में आँसू और दिल में पछतावा रह जाता है!

sms

दुनिया भी कितनी अजीब जगह है;
जब चलना नही आता था, तब कोई गिरने नही देता था;
और जबसे चलना सिखा है, कदम कदम पर लोग गिराना चाहते है!

End of content

No more pages to load

Next page