sms

मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ नमी है,
वजह तू नहीं बस तेरी ये कमी है।

sms

दिल की ना सुन ये फ़कीर कर देगा,
वो जो उदास बैठे हैं, नवाब थे कभी।

sms

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

sms

मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की,
वरना हम कभी महक तो कभी बहक क्यों जाते।

sms

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं।

मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पडता,
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते हैं।

खूबसूरत क्या कह दिया उनको, वो हमको छोड़कर शीशे के हो गए;
तराशा नहीं था तो पत्थर थे, जब तराश दिया तो खुदा हो गए।

गिला शिकवा ही कर डालो कि कुछ वक्त कट जाए,
लबों पे आपके ये खामोशी अच्छी नहीं लगती।

आज धुन्ध बहुत है मेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं, और जो दिखते है वो अपने नहीं।

sms

अब ना कोई शिकवा, ना गिला, ना कोई मलाल रहा,
सितम तेरे भी बे-हिसाब रहे, सब्र मेरा भी कमाल रहा।

End of content

No more pages to load

Next page