मोहब्बत मुझे तुम से नहीं तेरे किरदार से है,
वरना हसीन लोग तो बाजार में आम मिला करते हैं।
एक तेरी बे-रुख़ी से ज़माना ख़फ़ा हुआ;
ऐ संग-दिल तुझे भी ख़बर है कि क्या हुआ।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक़्त सिखाएगा।
मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी सच्ची रही नफरत उसकी।
कभी भूल कर भी मत जाना मोहब्बत के जंगल में,
यहाँ साँप नहीं हमसफ़र डसा करते हैं।
मर्ज़ी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने,
और वो कहते हैं कि खुदगर्ज़ बन गए हो तुम।
ढाया खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हुस्न देकर और मुझे इश्क़ देकर।
छोड़ दो किस्मत की लकीरों पे यकीन करना;
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है।
ख़ामोशियों के सिलसिले बढ़ते गए;
कारवाँ चलता रहा हम भी चलते गए;
ना उनको ख़बर, ना हमें उनकी फिकर;
ज़िंदगी जिस राह ले चली हम भी चलते गए।
कुछ और भी हैं काम हमें ऐ ग़म-ए-जानाँ;
कब तक कोई उलझी हुई ज़ुल्फ़ों को सँवारे।



