किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल;
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा।

sms

वो जो बन के दुश्मन मुझे जीतने को निकले थे,
कर लेते अगर मोहब्बत मैं खुद ही हार जाता।

sms

तू भी औरों की तरह मुझ से किनारा कर ले;
सारी दुनिया से बुरा हूँ तेरे किस काम का हूँ।

हमें नींद की इज़ाज़त भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है;
जो खुद आराम से सोये हैं हमें करवटों में छोड़ कर।

sms

चल रहे हैं इस ‪‎दौर में ‪रिश्वतों‬ के ‪सिलसिले‬;
‪तुम‬ भी कुछ ‪‎ले देके‬ ‪मेरे‬ क्यों नही हो जाते?

दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब;
मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं।

sms

जो बात मुनासिब है वो हासिल नहीं करते;
जो अपनी गिरह में हैं वो खो भी रहे हैं;
बे-इल्म भी हम लोग हैं ग़फ़लत भी है तेरी;
अफ़सोस के अंधे भी हैं और सो भी रहे हैं।

sms

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है;
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है;
मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी है अना का कैदी;
मेरे कहने पे कहाँ उसने चले आना है।

हो मुखातिब तो कहूँ, क्या मर्ज़ है मेरा;
अब तुम ख़त में पूछोगे, तो खैरियत ही कहेंगे।

मेरी ख़बर तो किसी को नहीं मगर 'अख़्तर';
ज़माना अपने लिए होशियार कैसा है।

End of content

No more pages to load

Next page