sms

भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया,
तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया;
किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो,
सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।

sms

क्यों बयान करूँ अपने दर्द को?
यहाँ सुनने वाले बहुत हैं, पर समझने वाला कोई नहीं!

sms

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा;
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर!

sms

खुदा जाने कौन सा गुनाह कर बैठे हैं हम,
कि तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे हैं!

sms

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं, हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं;
आँसू निकल आये जब वो याद आ गए, जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।

sms

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है;
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते!

sms

मोहब्बत से, इनायत से, वफ़ा से चोट लगती है,
बिखरता फूल हूँ, मुझको हवा से चोट लगती है;
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ,
तकल्लुफ़ से, बनावट से, अदा से चोट लगती है!

sms

दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ;
सुना है दर्द बहुत देर तक साथ रहता है!

sms

ख्वाहिशों का आदी दिल काश ये समझ सकता;
कि साँस टूट जाती है इक आस टूट जाने से!

sms

काँच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए:
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया!

End of content

No more pages to load

Next page