sms

तमन्नाओ से खेल रहा है दिल;
जीत मुमकिन नही, और हार मंजूर नही!

sms

वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं;
दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया!

sms

ये शायरीयाँ कुछ और नहीं बेइंतहा इश्क है;
तड़प उनकी उठती है और दर्द लफ्जों में उतर आता है!

sms

तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नही करेंगे;
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे!

sms

न जाने कौन सा आसब दिल में बसता है,
के जो भी ठहरा वो आखिर मकान छोड़ गया!

sms

कदम-कदम पे नया इम्तहान रखती है;
जिंदगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है!

sms

आज पी लेने दे साक़ी मुझे जी लेने दे;
कल मिरी रात ख़ुदा जाने कहाँ गुज़रेगी!

sms

बारिश की तरह कोई बरसता रहे मुझ पर;
मिट्टी की तरह मैं भी महकती चली जाऊंगी!

sms

अच्छा है दिल के साथ रहे पासबान-ए-अक़्ल;
लेकिन कभी कभी इसे तन्हा भी छोड़ दे!

sms

पतझड़ की कहानियाँ सुना सुना के उदास ना कर,
नए मौसमों का पता बता, जो गुज़र गया सो गुज़र गया!

End of content

No more pages to load

Next page