sms

बचा लिया मुझे तूफां की मौज ने वर्ना;
किनारे वाले सफीना मेरा डुबो देते।

अर्थ:
सफीना - नाव

sms

गुलाब, ख्वाब, दवा, ज़हर, जाम क्या क्या हैं;
मैं आ गया हूँ, बता इंतज़ाम क्या क्या हैं;
फ़क़ीर, शाह, कलंदर, इमाम क्या क्या हैं;
तुझे पता नहीं तेरा गुलाम क्या क्या है।

sms

गर जिंदगी में मिल गए फिर इत्तेफ़ाक़ से;
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम।

sms

आह जो दिल से निकाली जाएगी;
क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी।

sms

वह अफसाना जिसे अंजाम तक, लाना न हो मुमकिन;
उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर, छोड़ना अच्छा।

sms

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में;
तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में।

sms

वो बात बात पे देता है परिंदों की मिसाल;
साफ़ साफ़ नहीं कहता मेरा शहर ही छोड़ दो।

sms

उन्हें सआदते-मंजिल-रसी नसीब क्या होगी;
वह पाँव जो राहे-तलब में डगमगा न सके।

अर्थ:
1. सआदते - प्रताप, तेज, इकबाल
2. रसी - मंजिल की प्राप्ति, मंजिल तक पहुंच
3. राहे-तलब - रास्ते की खोज

sms

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो;>br/> न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।

sms

चलो माना तुम्हारी आदत है तडपाना;
मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो!

End of content

No more pages to load

Next page