sms

लड़खड़ाये कदम तो गिरे उनकी बाँहों मे;
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया।

sms

जब भी उमड़े हैँ सैलाब तेरे तसव्वुर के,
मयख़ाना गवाह है कैसे हर जाम बेअसर हुआ है!

sms

आये थे हँसते खेलते मैख़ाने में 'फ़िराक़';
जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए!

sms

ना बात कर पीने पिलाने की, मेरा ग़ज़लों में मयखाना है;
मैं शायर भी पुराना हूँ, और मेरा तज़ुर्बा भी पुराना है|

sms

आये थे हँसते खेलते मैख़ाने में 'फ़िराक़';
जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए!

sms

मयखाने की इज़्ज़त का सवाल था हुज़ूर,
सामने से गुज़रे तो, थोडा सा लड़खड़ा दिए!

sms

कर दो तब्दील अदालतों को मय खानों में;
सुना है नशे में कोई झूठ नहीं बोलता!

sms

या हाथों हाथ लो मुझे मानिंद-ए-जाम-ए-मय;
या थोड़ी दूर साथ चलो मैं नशे में हूँ!

मानिंद-ए-जाम-ए-मय: शराब के पात्र की तरह

sms

या हाथों हाथ लो मुझे मानिंद-ए-जाम-ए-मय;
या थोड़ी दूर साथ चलो मैं नशे में हूँ!

sms

एक पल में ले गई सारे ग़म खरीदकर;
कितनी अमीर होती है ये बोतल शराब की।

End of content

No more pages to load

Next page