किसी से प्यार करो और तजरुबा कर लो;
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती!

sms

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे;
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे!

sms

डालना अपने हाथों से कफन मेरी लाश पर;
कि तेरे दिए जखमों के तोहफे कोई और ना देख ले!

sms

झूठी मोहब्बत, वफा के वादे, साथ निभाने की कसमें;
कितना कुछ करते हैं लोग, सिर्फ वक्त गुजारने के लिए!

आओ शहर में नए दोस्त बनायें राहत;
आस्तीनों में चलो साँप ही पाले जायें!

हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि, मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया।

sms

वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा;
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा।

पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे;
अब मेरी मौत का भी वो फायदा उठाती है;
मेरी कब्र पे फूल चढाने के बहाने;
वो किसी और से मिलने आती है।

सितम है लाश पर उस बेवफा का यह कहना;
कि आने का भी न किसी ने इंतज़ार किया।

End of content

No more pages to load

Next page