sms

जादू है या तिलिस्म तुम्हारी ज़बान में;
तुम झूठ कह रहे थे मुझे ऐतबार था!

sms

स्वयं से दूर हो तुम भी, स्वयं से दूर हैं हम भी,
बहुत मशहूर हो तुम भी, बहुत मशहूर हैं हम भी;
बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर हैं हम भी,
अत: मज़बूर हो तुम भी, अत: मज़बूर हैं हम भी!

sms

सैर-ए-साहिल कर चुके ऐ मौज-ए-साहिल सिर ना मार;
तुझ से क्या बहलेंगे तूफानों के बहलाए हुए!

sms

अब वो मिलते भी हैं तो यूँ कि कभी;
गोया हमसे कुछ वास्ता न था!

sms

ऐ क़लम बस इतना सा एहसान कर दे;
जो मेरी ज़ुबाँ से न निकला वो बयाँ कर दे।

sms

उम्र में, ओहदे में, कौन कितना बड़ा है फर्क नहीं पड़ता;
लहजे में कौन कितना झुकता है फर्क ये पड़ता है।

sms

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती;
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती।

sms

अरबाबे-सितम की खिदमत में इतनी ही गुजारिश है मेरी;
दुनिया से कयामत दूर सही, दुनिया की कयामत दूर नहीं।

Meaning:
अरबाबे-सितम = सितम ढाने वाला

sms

दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं;
लोग अब मुझ को तेरे नाम से पहचानते हैं।

sms

दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है;
लंबी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है।

End of content

No more pages to load

Next page