sms

एक नारी का भावुक सन्देश:
मैं एक बेटी हूँ, मैं एक बहन हूँ, मैं एक बीवी हूँ, मैं एक माँ भी हूँ लेकिन...
खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो।

sms

मेरा जो भी तर्जुबा है, तुम्हें बतला रहा हूँ मैं;
कोई लब छू गया था तब, कि अब तक गा रहा हूँ मैं;
बिछुड़ के तुम से अब कैसे, जिया जाये बिना तड़पे;
जो मैं खुद ही नहीं समझा, वही समझा रहा हूँ मैं।

sms

उसूलों पे आंच आए तो टकराना ज़रूरी है;
और ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना जरूरी है।

sms

इक तर्जे-तगाफुल है सो वह उनको मुबारक;
इक अर्जे-तमन्ना है, सो हम करते रहेंगे।

अर्थ:
1. तर्जे-तगाफुल - उपेक्षा या बेतवज्जुही की आदत या स्वभाव
2. अर्जे-तमन्ना - ख्वाहिश या आरजू की अभिव्यक्ति

sms

बस यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने;
की इलज़ाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने!

sms

उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है;
गर हौंसला है तो हर मौज में किनारा है।

sms

हुजूम-ए-गम मेरा हमराह था जब मैकदे पहुँचा;
मगर एक बेखुदी हमराह थी जब लौट कर आए।

sms

आते-आते आयेगा उनको ख्याल;
जाते-जाते बेख्याली जायेगी।

Meaning:
बेख्याली - बेखुदी, बेखबरी

sms

हुए जिस पे मेहरबां तुम कोई खुशनसीब होगा;
मेरी हसरतें तो निकली मेरे आँसुओं में ढलकर।

sms

यह उड़ी-उड़ी सी रंगत, ये खुले-खुले से गेसूं;
तेरी सुबह कह रही है, तेरी रात का फसाना।

Meaning:
गेसूं - बाल, केश, ज़ुल्फ

End of content

No more pages to load

Next page