sms

फूल की पती से कट सकता है हीरे का जिगर;
मर्दे नादाँ पर कलाम-ऐ-नरम-ऐ-नाज़ुक बेअसर!

sms

खुशबू की तरह आया वो तेज़ हवाओं में;
माँगा था जिसे हम ने दिन रात दुआओं में;
तुम चाट पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकल;
यह चाँद बहुत भटकता है सावन की घटाओं में!

sms

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं;
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

sms

हमेशा फूलों की तरह, अपनी आदत से बेबस रहिये;
तोडने वाले को भी, खुशबू की सजा देते रहिये!

sms

ना जाने जिंदगी का, ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है, और ऑनलाइन कितना शोर है।

sms

थोड़ा सा बचपन साथ रखियेगा जिंदगी की शाम में,
उम्र महसूस ही न होगी, सफ़र के आखरी मुकाम में!

sms

खुदा तो इक तरफ, खुद से भी कोसों दूर होता है,
बशर जिस वक्त ताकत के नशे में चूर होता है!

बशर - मानव

sms

चंद तस्वीर-ऐ-बुताँ, चंद हसीनों के खतूत;
बाद मरने के मेरे घर से यह सामान निकला!

sms

गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन नहीं कोई,
परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाख़ें हिला दीजिए!

sms

ये कश्मकश है ज़िंदगी की, कि कैसे बसर करें;
चादर बड़ी करें या, ख़्वाहिशे दफ़न करे!