आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन है;
जो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है!
मयखाने से पूछा आज, इतना सन्नाटा क्यों है,
मयखाना भी मुस्कुरा के बोला, लहू का दौर है साहब, अब शराब कौन पीता है!
कभी तो कोई ख़ुशी चखा ऐ ज़िंदगी;
तुझसे किसने कह दिया के हमारा रोज़ा है!
एक ही बात सीखी है रंगों से;
ग़र निखरना है तो बिखरना ज़रूरी है!
बरसो बाद आज, तेरे करीब से गुज़रे;
जो न संभलते, तो गुज़र ही जाते!
मेरे शहर में खुदाओं की कमी नहीं,
दिक्कत मुझे इंसान ढूँढने में होती है।
फुर्सत मिली तो तुझ पर भी एक कलाम लिखेंगे,
कभी आना मेरे शहर एक शाम तुम्हारे नाम लिखेंगे!
हर रिश्ते में अमृत बरसेगा, शर्त इतनी है कि;
शरारतें करो पर, साजिशे नहीं!
वो आ के पहलू में ऐसे बैठे,
के शाम रंगीन हो गयी है,
ज़रा-ज़रा-सी खिली तबीयत,
ज़रा-सी ग़मगीन हो गयी है!
लफ़्ज़ों के भी ज़ायक़े होते हैं,
परोसने से पहले चख भी लेना चाहिए!